बजाज फाइनेन्स कंपनी का कर्मचारी बताकर बाइक सवार से रंगदारी मांग रहे दो युवक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। दो युवकों ने खुद को बजाए फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताकर बाइक सवार से 36 हजार रुपए की मांग की। धमकी दी कि बाइक की किश्त के 36 हजार रुपए बकाया है। यदि यह धनराशि नहीं दी तो बाइक ले जाएगे। इस धमकी पर बाइक सवार ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक पुलिस कास्टेबल नन्दन गोस्वामी, मनोहर सिंह परवाल को अजय सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी गुलरभोज वार्ड न0 03 थाना गंदरपुर व ललित सिंह पुत्र गंगा सिंह निवासी गुलरभोज वार्ड न0 03 थाना गदरपुर ने सूचना दी कि विपुल सिंह पुत्र अरुण सिंह निवासी सामियाँ लेक सिटी थाना रुद्रपुर जिला ऊधमसिंह नगर उम्र 25 व बलविन्दर सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी ग्राम लंगुरा थाना के लाखेडा जिला ऊधमसिंह नगर उम्र 26 के लेकर थाना रुद्रपुर आये। अजय सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह ने तहरीर दी कि दो तथा तीन अक्टूबर को विपुल सिंह तथा बलविन्दर सिंह द्वारा स्वयं को बजाज फाइनेन्स वाले बताकर उसकी मोटरसाईकिल रजि0 यूके 06 एबी 9575 को प्लाईओवर ब्रीज काशीपुर रोड रुद्रपुर के पास रोककर बजाज फाइनेन्स की किस्तें रुपये 36000 बकाया होने तथा चुकाने की बात की गयी। कहने लगे कि रुपये नहीं दोगे तो तुम्हारी मोटरसाईकिल ले जायेंगे। जब्कि मेरे द्वारा किस्तें पूर्व से ही चुका दी गयी हैं और ये लोग फर्जी तरीके से बजाज फाइनेन्स वाले बनकर हमसे वाहन ले लेने की बात कहकर रंगदारी मांग रहे थे जिन्हें इन्द्रा चौक के पास से यातायात पुलिस की मदद लेकर इन्हें थाना लाया गया है। अजय सिंह आदी द्वारा थाने लाये गये व्यक्ति विपुल सिंह पुत्र अरुण सिंह तथा बलविन्दर सिंह पुत्र प्रीतम सिंह तलाशी ली। पहने हुए कपड़ों के सिवाय विपुल सिंह के पहने कपड़ों के सिवाय बजाज ऑटो फाइनेन्स आराध्या इन्टरप्राइजेज रुद्रपुर की तरफ से तैयार एम्पलाई पहचान पत्र बरामद हुआ है। जिसे विपुल सिंह द्वारा फाइनेन्स कम्पनी में पहले काम करना तथा अब दोनों व्यक्ति विपुल सिंह तथा बलविन्दर सिंह द्वारा लोगों को आते जाते रोककर उनसे फाइनेन्स की किस्त जमा नहीं होने तथा गाडी ले लेने की बात कहकर रंगदारी करना बताया गया है। विपुल सिंह तथा बलविन्दर सिंह को गिरफ्तार किया गया।

Ad