अंकिता हत्याकांड: डीएनए रिपोर्ट में खुलासा- अंकिता के साथ नहीं हुआ था दुष्कर्म

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड में बड़ी खबर सामने आई है। अंकिता की डीएनए रिपोर्ट कोर्ट पहुंच गयी है. रिपोर्ट के अनुसार मृतका के साथ आरोपियों ने किसी भी प्रकार का अनैतिक संबंध नहीं बनाया था. यानि कि रिपोर्ट के अनुसार अंकिता के साथ दुष्कर्म नहीं हुआ था।
दरअसल अंकिता हत्याकांड के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि कहीं न कहीं अंकिता के साथ कुछ अनैतिक हुआ था. और उसको छुपाने के लिए तीनों आरोपियों पुलकित आर्य, अंकित और सौरभ ने अंकिता की हत्या कर दी. भले ही इस मामले में पूर्व में आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी अंकिता के साथ किसी भी प्रकार की अनैतिक घटना का ना होना पाया गया था. बाबजूद इसके पोस्टमार्टम के दौरान अंकिता का स्वेब लेकर बायोलॉजीकल जांच के लिए देहरादून फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री भेजा गया. जिसकी रिपोर्ट कोर्ट को भेजी दी गई है.
इस रिपोर्ट में साफ तौर पर कहा गया है कि अंकिता के साथ किसी भी प्रकार का दुष्कर्म नहीं हुआ था. FSL ने रिपोर्ट को कोटद्वार कोर्ट भेज दिया. रिपोर्ट को SIT के सामने कोर्ट में खोला गया, जिसमें अंकिता के साथ किसी भी प्रकार का दुराचार ना होने की बात की पुष्टि की है।
बता दें कि अंकिता हत्याकांड मामले में पकड़े गए तीनों आरोपी फिलहाल जेल की सलाखों के पीछे हैं. इन पर हत्या और अनैतिक कामों में जबरन डालने को लेकर धाराएं लगाई गयी हैं. उधर अभी कई अन्य रिपोर्ट्स का पुलिस को इंतजार है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad