हल्द्वानी। कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल द्वारा शोधार्थी राहुल कुमार शुक्ला को शिक्षाशास्त्र विषय में पीएचडी. (डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी) की उपाधि प्रदान की गई है। शोधार्थी ने अपना शोध कार्य “पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद का शिक्षाशास्त्रीय विश्लेषण” विषय पर प्रोफेसर टी.सी. पांडेय, शिक्षाशास्त्र विभाग, एम.बी. पी.जी. कॉलेज, हल्द्वानी के निर्देशन में पूर्ण किया।
उनकी मौखिक परीक्षा 21 अप्रैल 2025 को कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल में संपन्न हुई, जिसमें प्रोफेसर रमा मैखुरी, हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय, श्रीनगर (गढ़वाल) बाह्य परीक्षक के रूप में उपस्थित रहीं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कॉमर्स एवं शिक्षा संकाय के अध्यक्ष एवं डीन प्रोफेसर अतुल जोशी, कॉमर्स विभाग के डॉ. विजय कुमार, डॉ. अशोक उप्रेती, डॉ. लक्ष्मण सिंह, डॉ. वर्षा पंत सहित आईटी एवं शिक्षा संकाय के अनेक प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।
राहुल कुमार वर्तमान में शाहजहाँपुर में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। उनके उच्च शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान एवं पीएचडी. उपाधि प्राप्त करने पर एम.बी. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हल्द्वानी के प्राचार्य प्रोफेसर एन.एस. बनकोटी, प्रोफेसर बी.आर. पंत, शिक्षा संकाय की प्रोफेसर अनीता जोशी, प्रोफेसर शुभ्रा कांडपाल, डॉ. माया जोशी, डॉ. रेनू रावत, डॉ. तनुजा मेलकानी, डॉ. सविता भंडारी, डॉ. ललित मोहन जोशी, डॉ. पूनम रानी एवं समस्त प्राध्यापकगणों ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।






