हल्द्वानी। हल्द्वानी प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजय तलवार ने कहा है कि सभी पत्रकारों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर वाताॅ की जाएगी। सभी साथियों का आयुष्मान काडॅ बनाने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे।
आज प्रेस क्लब हल्द्वानी की एक आम सभा संजय तलवार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। अध्यक्ष श्री तलवार ने कहा कि प्रेस क्लब हल्द्वानी के साथी पत्रकार शैलेंद्र नेगी की योग्यता को देखते हुए उनके चैनल द्वारा कुंभ की कवरेज हेतु चुना और उन्हें कवरेज के लिए हरिद्वार भेजा गया, जिस हेतु श्री नेगी को प्रेस क्लब हल्द्वानी बधाई एवं शुभकामनाएं देता है। अध्यक्ष द्वारा संगठन को और मजबूत बनाने के क्रम में योग्य एवं समझदार सदस्यों को जिम्मेदारी देने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सभी साथियों का आयुष्मान कार्ड, वैक्सिनेशन के लिए भी प्रयास किया जायेगा। प्रेस क्लब हल्द्वानी के समस्त सदस्यों एवं पदाधिकारियों को प्रेस क्लब हल्द्वानी का आईडी कार्ड भी दिया गया। इस दौरान संरक्षक भगवान गंगोला, कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश जोशी, महामंत्री मनोज कुमार पाण्डे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि दुर्गापाल, विषेशाधिकार समिति के सदस्य अरविंद मलिक, प्रवीण चौपड़ा, उपाध्यक्ष तरेंद्र बिष्ट, सचिव आसुतोष कोकिला, राहुल सिंह दर्मवाल, सुशील शर्मा, कार्यालय सचिव गोपाल जोशी, उपसचिव कमल जोशी, प्रचार सचिव फरहत रउफ, त्रिभुवन बाली सहित अन्य पत्रकार उपस्थित थे।