आग बुझाने को भेजा गया हेलिकॉप्टर भीमताल झील से नहीं भर सका पानी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखंड की जंगलों में आग बुझाने के लिए हल्द्वानी भेजा गया हेलिकॉप्टर आज भीमताल झील से पानी नहीं भर पाया। इसके बाद इस हेलिकॉप्टर को अल्मोड़ा भेजा गया है।
नैनीताल समेत कई जिलों के जंगलों में कई दिनों से आग लगी है। कल प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इस संबंध में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बात की। गृहमंत्री ने उत्तराखंड के जंगलों में आग बुझाने कै लिए दो हेलिकॉप्टर उपलब्ध कराए। एक हेलिकॉप्टर चमोली जिले के गौचर और दूसरा हल्द्वानी भेजा गया। तय हुआ कि हल्द्वानी भेजा गया हेलिकॉप्टर भीमताल झील से पानी लेगा और नैनीताल जिले के जंगलों में आग बुझाएगा। आज सुबह हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी, मगर धुंध होने के कारण पानी नहीं भर सका। नैनीताल के प्रभागीय वनाधिकारी टीआर बीजूलाल ने बताया कि मौसम की तकनीकी खराबी के चलते हैलीकॉप्टर भीमताल नहीं पहुंच पाया है। डीएफओ ने कहा हैलीकॉप्टर से नैनीताल और अल्मोड़ा जिले के जंगलों में लगी आग पर काबू पाया जा सकेगा।

Ad
Ad