जंगल की आग से अल्मोघा मागॅ पर पेड़ गिरे, घंटों बंद रहा अल्मोड़ा नेशनल हाईवे

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। कुमाऊँ के प्रवेश द्वार हल्द्वानी से अल्मोङा, रानीखेत को जोडने वाले अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाइवे के ऊपर जंगल में आग लगने से बजे पेङ गिर पर सङक पर आ गए। इसके चलते सोमवार सुबह चार बजे से यातायात बंद हो गया। आज दोपहर पेड़ काटकर आवाजाही सामान्‍य की गई। मौके पर जेसीबी भी लगाई गई है। जंगलों में आग लगने से अब हाईवे पर भी संकट बढ़ गया है। रविवार रात कैंची धाम के समीप लपटे पहुंचने के साथ ही पाडली क्षेत्र में पेड़ गिरने के बाद आवाजाही ठप हो गई थी। एसडीआरएफ की टीम ने दो घंटे जान जोखिम में डाल पेड़ काटकर हाईवे से हटाया तब जाकर आवाजाही शुरू हुई। वहीं सोमवार सुबह चार बजे एक बार फिर रातीघाट के समीप जंगल से पेड़ हाईवे पर आ गिरा। पेड़ गिरने के साथ ही हाईवे पर आवाजाही ठप हो गई। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पहुंचे चौकी पुलिस खैरना के जवानों ने एनएच को सूचना दी। लोडर की मदद से पेड़ हटाने का कार्य शुरू किया गया तब जाकर चार घंटे बाद बमुश्किल आवाजाही सुचारू हो सकी।

Ad