बीडीसी मेंबर के पिता का संदिग्ध हालात में मिला शव, जांच में जुटी राजस्व पुलिस

ख़बर शेयर करें -

भीमताल। नैनीताल जिले के सुदूरवर्ती विकासखंड ओखलकांडा के ग्राम पंचायत गुरना डलौज सिमलकन्या में बुधवार को एक बुजुर्ग का शव संदिग्ध हालात में गधेरे में पड़ा मिला। शव के खाई में पड़े होने की सूचना स्थानीय लोगों ने राजस्व विभाग और विधायक राम सिंह कैड़ा को दी। विधायक ने धारी एसडीएम योगेश सिंह मेहरा को घटना से अवगत कराया। बताया कि बुधवार की दोपहर दयानंद पुजारी (62) का शव क्षेत्र के गधेरे में पड़ा मिला। मृतक का बेटा जीवन पुजारी क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं। विधायक ने कहा कि दयानंद पुजारी मंगलवार की शाम से लापता थे। परिजनों की ओर से उनकी काफी खोजबीन की लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल सका। बुधवार की दोपहर स्थानीय लोगों ने उनका शव क्षेत्र के गधेरे पड़ा देखा जिसकी सूचना एसडीएम को दी गई। पटवारी प्रकाश देवतल्या ने बताया कि घटना की सूचना पर टीम के साथ मौके पर रवाना हो गए हैं। उन्होंने बताया कि परिजनों की ओर से लापता की सूचना राजस्व पुलिस को नहीं दी गई थी। पटवारी ने बताया कि मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad