दीपावली मेले से लौट रहे युवाओं की बाइक बस से टकराई, दो चचेरे भाइयों की मौत, तीसरा युवक घायल

ख़बर शेयर करें -

सितारगंज। गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब के दीपावली मेले से लौटते वक्त बुधवार तड़के एक रोडवेज बस की टक्कर में बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक भाइयों में एक फार्मा और दूसरा बीकॉम का छात्र था। हादसे की वजह हाइवे में मोटरसाइकिल को उल्टी दिशा में चलाना बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, यूपी के मकसूदनपुर देवरनिया जिला बरेली निवासी संजय गंगवार (20) पुत्र उमाशंकर, सौरभ गंगवार (19) पुत्र द्वारिका प्रसाद और अभिषेक गंगवार बाइक से गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब स्थित दीपावली मेला देखने आए थे। बुधवार तड़के करीब 3.20 बजे घर लौटते वक्त सितारगंज के सिसैया में उनकी बाइक और रोडवेज बस से आमने-सामने की टक्कर हो गयी। हादसे में बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें राहगीरों की मदद से सीएचसी सितारगंज भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान डॉक्टरों ने संजय और सौरभ को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल अभिषेक को हायर सेंटर रेफर कर दिया। संजय और सौरभ चचेरे भाई थे। संजय तीन बहनों में अकेला भाई था, जबकि सौरभ की एक बड़ी बहन है। परिजनों ने बताया कि संजय डी फार्मा और सौरभ बीकॉम का छात्र था। जबकि गंभीर रूप से घायल अभिषेक बरेली में किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad