विदेश में एकाउंटेंट बनाने के नाम पर ठग लिए पैसे,सऊदी अरब में बना दिया लेबर, अब हुआ मुकद्दमा

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। विदेश में नौकरी दिलाने के बहाने एक बेरोजगार को एक ठग ने निशाना बना लिया। बेरोजगार युवक को विदेश में लेखाकार की नौकरी दिलवाने के नाम पर करीब पौने दो लाख हड़प लिए। खाड़ी के देश में बीस दिन तक उससे मजदूरी कराई गई। जिससे उसका स्वास्थ्य खराब हो गया। किसी तरह वह वापस लौटा। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मोहम्मद वसीम निवासी मोहल्ला बाहर किला मंगलौर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह बेरोजगार है। उसके पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने उसे बताया कि विदेश में एक कंपनी में लेखाकार की एक नौकरी है। उसके लिए उसे करीब दो लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे। बातचीत होने पर मामला 1. 90 लाख में तय हो गया। पीड़ित का पासपोर्ट लेकर उस पर वीजा स्टैंप करा दिया गया। विदेश में लेखाकार की नौकरी पा लेने की खुशी में पीड़ित भी अधिक छानबीन नहीं कर पाया।
तहरीर में पीड़ित ने बताया कि 26 जुलाई 2022 को उसे सऊदी अरब के दम्माम शहर में एक लॉन्ड्री में भेजा गया। पीड़ित से वहां पर 12 से 14 घंटे तक मजदूरी कराई गई। जब उसने अपने मूल सर्विस के बारे में जानकारी चाही तो उसके साथ मारपीट भी की गई। जिस एजेंट ने उसे विदेश भेजा था उससे संपर्क किया गया तो उसने एक बार संपर्क करने के बाद दोबारा उसके फोन पर ही संपर्क करना बंद कर दिया। पीड़ित का कहना है कि उसका स्वास्थ्य खराब हो गया। 20 दिन तक उसने वहां पर मजदूरी की। उसका वेतन भी उसे नहीं मिल पाया।
स्वास्थ्य खराब होने के कारण आखिरकार उसे किसी प्रकार भारत भेज दिया गया। वापस आकर उसने अपना उपचार कराया। पीड़ित का कहना है कि जो रकम उसने एजेंट को दी थी वह उसने अपने दोस्तों से जमा करके दी थी। अब पीड़ित एजेंट से अपने रुपये वापस मांग रहा है तो वह उसे धमकियां दे रहा है।
पीड़ित का कहना है कि काफी लोगों ने उसे कहा जिसके बाद उसने मात्र बीस हजार रुपये ही वापस किए। जबकि बाकी रकम देने से वह साफ तौर पर मना कर रहा है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad