उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू, धरने पर बैठे विधायक बेहड, कापड़ी व मदन बिष्ट

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है। पांच दिसंबर तक चलने वाले सत्र में कानून व्यवस्था से जुड़े अंकिता हत्याकांड और केदार भंडारी प्रकरण के अलावा उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) परीक्षा घोटाले पर हंगामा होने के आसार हैं।
उधर, सत्र शुरू होने से पहले ही किच्छा में कानून व्यवस्था को लेकर विधायक तिलकराज बेहड़ विधान सभा में धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि किच्छा में कानून व्यवस्था ठीक नहीं है। गुंडा गर्दी से लोगों में खौफ का माहौल है। किसानों का शेषण हो रहा है। सरकार को इस पर एक्शन लेना चाहिए। श्री बेहड के साथ ही विधायक भुवन कापड़ी, मदन बिष्ट समेत अन्य विधायक भी हाथों में तख्तियां लेकर धरना पर बैठ गए।

Ad