देहरादून। कोरोना संक्रमण बढ़ाने के साथ ही वैक्सीन लगाने के बाद भी कुछ लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं। इससे प्रशासन के सामने नई चुनौती पैदा हो गई है। वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोग अब संक्रमित मिल रहे हैं। दो दिन पहले हल्द्वानी में डा सुशीला तिवारी अस्पताल के कर्मचारी के कोरोना वैक्सीन की दो डोज लेने के बाद भी कोरोना संक्रमित होने का मामला सामने आया था। कल बुधवार को जिला चिकित्सालय (कोरोनेशन अस्पताल) के दो चिकित्सक संक्रमित मिले हैं। इनमें एक वरिष्ठ फिजीशियन और दूसरे एनेस्थेटिस्ट हैं। आज एसटीएफ के सीओ अंशुल मिश्रा को वैक्सीन की दो दोज लग चुकी है फिर भी उन्हें कोरोना की पुष्टि हुई है। उत्तराखंड पुलिस का यह पहला मामला है जब वैक्सीन की दो डोज ले चुके पुलिस अधिकारी को कोरोना हुआ है। साथ ही दून मेडिकल कालेज अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ केसी पंत कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों दवाई ले ली थी।