स्मैक के साथ फिर पकड़ा गया शराफत, आधे दर्जन से अधिक मुकदमों में पहले भी है नामजद

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। थाना बनभूलपुरा पुलिस द्वारा फिर एक बार स्मैक तस्कर को 10.45 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त पहले भी मारपीट व स्मैक तस्करी में जेल जा चुका है।
पुलिस के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा लक्ष्य नशा मुक्त उत्तराखण्ड /मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले तस्करों के विरुद्ध अपने –अपने थाना क्षेत्रों में अपराधों की रोकथाम हेतु कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है। इसी क्रम में आठ दिसंबर को हरबंश सिंह, एस0पी0सिटी हल्द्वानी , भूपेन्द्र सिंह धौनी ,क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा एक स्मैक तस्कर को 10.45 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
बताया गया है कि उपनिरीक्षक मनोज यादव कांस्टेबल मुन्ना सिंह, दिलशाद अहमद के द्वारा मादक पदार्थों की बिक्री की रोकथाम व धरपकड अभियान के तहत क्षेत्र में चैकिंग के दौरान अभियुक्त शराफत हुसैन पुत्र रिफाकत हुसैन निवासी ढोलक बस्ती वार्ड नं0 15 थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र—37 वर्ष को पाकड़ के पेड़ के पास रेलवे स्टेशन हल्द्वानी बनभूलपुरा से 10.45 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध थाना बनभूलपुरा पर मुकदमा एफआईआर नं0-409/2022 धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके खिलाफ
धारा—452/323/504/506/427 भादवि0 PS-BNP, धारा—4/25 शस्त्र अधि0 PS-BNP, धारा—323/504/506 भादवि0 PS-BNP धारा—8/21 NDPS ACT. PS-BNP, धारा— 8/21 NDPS ACT. PS-BNP
धारा—8/21 NDPS ACT. PS-BNP
धारा—8/21 NDPS ACT. PS-BNP के तहत पहले ही मुक़दमे दर्ज हैं।

Ad