गंगा समिति की बैठक: 20 से अधिक कमरे वाले होटल एसटीपी से जुड़ेंगे, पुनर्जीवित होंगे धारा और नौले

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। जिला गंगा समिति की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष, पिथौरागढ़ में जिला अधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा 20 से अधिक कमरों वाले होटलों का चयन कर एसटीपी में जोड़ने के निर्देश दिए गए। साथ ही जनपद अंतर्गत घाटों की सफाई कार्य हेतु ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी की अध्यक्षता में घाट स्वच्छता समिति गठित कर घाट सफाई अभियान चलाने और घाटों पर शवदाह के बाद शेष सामग्री को नदी में प्रवाहित नहीं के निर्देश दिए । बैठक में जिलाधिकारी ने पानी की धारा व नालों को पुनर्जीवित करने के भी निर्देश दिए
इसके साथ ही अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, धारचूला को घाटों में कीटनाशक का छिड़काव न करने के निर्देश दिए। आइटीबीपी में एसटीपी तथा वेस्ट डिस्पोजल मैनेजमेंट करने और लैब संचालकों को बायो मेडिकल वेस्ट में स्थापित मानक संचालन प्रक्रिया का अनुपालन करने के निर्देश दिए। जनपद अंतर्गत स्थित पैथोलॉजी लैब द्वारा अपने-अपने कूड़े का निस्तारण डीप बैरियल पिट में ही किया जाना चाहिए और जिन पैथोलॉजी लैब के पास अपनी डीप बैरियल पिट नहीं है वह शीघ्र तैयार कर

Ad