भारतीय किसान संघ की किसान गर्जना रैली 19 दिसंबर रामलीला मैदान नई दिल्ली में

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह नगर,किसान गर्जना रैली 19 दिसंबर रामलीला मैदान नई दिल्ली में उधम सिंह नगर से भी जाएंगे हजारों किसान, जसपुर विकासखंड के कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक तीरथ नगर डैम भाग 2 युवा जिला संयोजक कृष्ण सिंह के आवास पर जिला उपाध्यक्ष राजकुमार तूफानी की अध्यक्षता और संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा की उपस्थिति में संपन्न हुई ,

जिसमें निर्णय लिया गया के जसपुर विकास खंड जसपुर नगर, बाजपुर ,काशीपुर नगर और काशीपुर विकासखंड सभी कार्यकर्ता 18 दिसंबर की रात्रि को ट्रेनों से कूच करेंगे ,

इसके बाद उधम सिंह नगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर में आवास विकास में प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश महामंत्री चौधरी कुंवर पाल सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर शाही, प्रदेश मंत्री श्रीमती बहन चंद्रकला चौहान, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमान नवनीत मिश्रा जी, विकासखंड अध्यक्ष सरदार जोगिंदर सिंह, जिला अध्यक्ष कृष्ण कांधा तिवारी ने सभी विकास खंडों से कार्यकर्ताओं अट्ठारह दिसंबर की रात्रि में  दिल्ली रामलीला मैदान के लिए कूच करेंगे ,इसके अलावा इंदरपुर राघव नगर के ग्राम समिति की बैठकों में भी निर्णय लिया गया की किसान रैली को भारी संख्या में पहुंचकर सफल बनाएंगे ,

इस अवसर पर संगठन मंत्री उत्तराखंडन ने कहा कि जब तक किसान रहेगा मौन उसकी सुनेगा कौन ,जब तक किसानों को सरकार लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य नहीं मिलेगा तब तक भारतीय किसान संघ चैन से नहीं बैठेगा ,केंद्र और प्रदेश सरकारों से लाभकारी मूल्य प्राप्त करके ही चैन की सांस लेगा ,

इस अवसर पर श्रीमती उर्मिला देवी ,सरदार सुजीत सिंह, चंद्रदेव पाल ,सकलदेव , महेश राय ,लवकुश राय ,विजय सिंह, महिपाल सैनी ,जगजीवन लाल ,स्वामीनाथ यादव, अमित राजभर, राजेश प्रजापति ,वीरेंद्र यादव ,राकेश कुमार उर्फ लड्डू भैया ,जय बहादुर चंदन राय ,हरक चंद्र, दीनानाथ यादव ,रवि कुमार ,हीरालाल ,भोलानाथ ,कृपाल गौड़ ,रामायण गौड़, सहानी राजू गौड़ सहित अनेक लोगों ने दिल्ली की रैली को सफल बनाने का संकल्प लिया

Ad