पुलिस तैयार: छात्रसंघ चुनाव, क्रिसमस व नव वर्ष के लिए डीआईजी ने जिलों के अफसरों के लिए निर्देश

ख़बर शेयर करें -

हल्‍द्वानी। पुलिस उपमहानिरीक्षक, कुमायॅू परिक्षेत्र डॉ. नीलेश आनन्द भरणे ने आगामी छात्रसंघ चुनाव, क्रिसमस डे तथा नववर्ष आगमन की संवेदनशीलता को देखते हुए य़ातायात व्यवस्था /कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में वीडियो कान्फ्रेंस से मिंटिगली गयी। इस बैठक में परिक्षेत्र के समस्त वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षक, राजपत्रित अधिकारी एवं यातायात प्रभारी उपस्थित रहे। इस सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारियों को कई निर्देश दिये गये।
बैठक में छात्र संघ चुनाव के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि जिला प्रशासन व विश्वविद्यालय के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर चुनाव प्रक्रिया को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करा ली जाए।
क्रिसमस व नव वर्ष के अवसर पर आने वाले पर्यटकों को भ्रमण के दौरान किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इस सम्बन्ध में मिशन अतिथि के तहत निर्गत निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

डीआईजी डॉ भरणे ने क्रिसमस व नव वर्ष के अवसर पर आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इस परिप्रेक्ष्य में यातायात व्यवस्था व रूट डायवर्जन हेतु कार्य योजना तैयार किये जाने के सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, ऊधमसिंह नगर द्वारा काशीपुर से रामनगर की ओर आने वाले यातायात को बाजपुर-कालाढूगी होकर तथा रामपुर की ओर से आने वाले यातायात को दिनेशपुर मोड-पन्तनगर होते हुए लालकुआँ की ओर भेजने के सम्बन्ध में बताया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल द्वारा उक्त योजना को यातायात की दृष्टि से उचित बताते हुए तद्नुसार यातायात व्यवस्था बनाये जाने के सम्बन्ध में सहमति दी गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, ऊधमसिंह नगर एवं नैनीताल को निर्देशित किया गया कि उक्त अवसर पर तद्नुसार रूट व्यवस्था कराते हुए सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चि करायें।
इस अवसर पर जाम की सम्भावनाओं के दृष्टिगत पार्किग व्यवस्था हेतु स्थान चिन्ह्नि कर इसका पूर्व में ही प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे़।


बैठक में संकरे स्थानों (बोटल नेक) को चिन्ह्ति कर वहाँ से अतिक्रमण को हटाने हेतु स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित कर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल नियुक्त करते हुए अभी से अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाए। इसके अतिरिक्त मुख्य मार्गो में किसी प्रकार का अवरोध यथा पेड, बिजली/टेलीफोन के पोल आदि की बजह से यातायात बाधित हो रहा है तो इस सम्बन्ध में सबंधित विभाग के सक्षम अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाए।
बैठकमें तय हुआ कि 17 दिसंबर को मुख्य-2 चैराहों/बाजार में यातायात चैपाल का आयोजन किया जाए, जिसमें टैक्सी चालक/यूनियन के पदाधिकारियों, व्यापार मण्डल/होटल एसोसियेशन के पदाधिकारियों, वरिष्ठ नागरिकों/गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित कर यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में उनसे समस्याएं एवं उनके समाधान के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया जाए। चैपाल के दौरान क्या-2 समस्याएं तथा उनका क्या समाधान रहा, के सम्बन्ध में अवगत कराया जाए।

इस अवसर पर यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष की जनपद नैनीताल को परिक्षेत्र के अन्य जनपदों से अतिरिक्त पुलिस बल उपलब्ध कराया जाना होगा। आपरेशन चक्रब्यूह के अन्तर्गत इनामी/वाँछित अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में अभियान चल रहा है जिसके अन्तर्गत प्रतिदिन की कार्यवाही की परिक्षेत्र स्तर पर समीक्षा की जा रही है।
अभी तक वाँछित अपराधियों के सम्बन्ध में जनपदों द्वारा स्थिति स्पष्ट नहीं की गयी है। निर्देशित किया गया कि वाँछित अपराधियों की स्थिति स्पष्ट करते हुए उनकी अधिक से अधिक गिरफ्तारी सुनिश्चित करायी जाए तथा वाँछितों की सही संख्या से इस कार्यालय को आज ही अवगत कराया जाए।
Performance appraisal के तहत आरक्षी से लेकर पुलिस उपाधीक्षक तक के कार्यो की समीक्षा हेतु अलग-अलग प्रारूप तैयार कर उपलब्ध कराये गये हैं, जिनमें उनके द्वारा प्रतिदिन किये गये कार्यो का विवरण अंकित किया जायेगा। प्रत्येक 15 दिन में किये गये कार्यो की समीक्षा की जायेगी। प्रथम चरण में कानि0 फस्ट योजना के तहत अच्छा कार्य करने वाले आरक्षी को पुरूस्कृत किया जायेगा इसके विपरीत कार्य न करने वाले आरक्षी/अन्य कर्मियों को अन्यत्र नियुक्त किया जायेगा। पुलिस उपाधीक्षकों के कार्यो की समीक्षा मेरे द्वारा भी की जायेगी।
बीट व्यवस्था को सशक्त बनाने एवं बीट क्षेत्र में निवास करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को बीट आरक्षी के सम्बन्ध में जानकारी हो, इसलिए प्रत्येक बीट आरक्षी को सिम एवं बीट बुक आवंटित किये जायेंगे, जिसका प्रचार-प्रसार किया जायेगा ताकि बीट क्षेत्र में निवास करने वाला प्रत्येक व्यक्ति अपने बीट आरक्षी से सम्पर्क कर सके। इस सम्बन्ध में कल 16 दिसंबर को हल्द्वानी में इस योजना का शुभारम्भ करते हुए बीट आरक्षियों को सिम एवं बीट बुक का वितरण किया जायेगा।
निकट भविष्य में पुलिस मुख्याल में पुलिस कान्फ्रेंस का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। उक्त अवसर पर निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
नव वर्ष के अवसर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान समुचित पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए पूर्व में ही व्यापार मण्डल, होटल एसोसियेशन के पदाधिकारियों एवं गणमान्य लोगों के साथ गोष्ठी आयोजित कर कार्यक्रमों को सकुशल सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में विचार-विमर्श कर लिया जाये। इसके अतिरिक्त उक्त अवसर पर पिकैट, गश्त एवं पैदल गश्त की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए। जनपद ऊधमसिंह नगर मे विगत वर्षो में फायरिंग की घटनाएं घटित हुई हैं, इसलिए इस ओर विशेष ध्यान दिये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, ऊधमसिंह नगर को निर्देशित किया जाए।।
गोष्ठी के अन्त में उपस्थित अधिकारियों को दिये गये निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए छात्र संघ चुनाव, क्रिसमस पर्व एवं नव वर्ष के अवसर पर प्रभावी पुलिस व्यवस्था कराकर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को सकुशल सम्पन्न कराने की अपेक्षा की गयी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad