भारी विरोध के बाद भी राजस्थान से 20 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ लाई पुलिस

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस ने राजस्थान निवासी 20 हजार रुपए का इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। वह पिछले एक वर्ष से फरार चल रहा और लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था।
पुलिस के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा जनपद के विभिन्न अभियोगाें में संलिप्त इनामी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के लिए सभी थाना प्रभारियों को कुशल रणनीति बनाकर गिरफ्तारी सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में थाना मुखानी में पंजीकृत मुकदमा धारा 363, 366 आइपीसी तथा अभियुक्त के विरुद्ध सक्षम न्यायालय से फौज वाद संख्या- 1225/2022 में एनबीडब्लू वारंटी जारी कराकर जिला स्तर पर 20 हजार का इनामी घोषित कर अपराधी आदित्य उर्फ सोनू पुत्र मदन पारीक ग्राम खोहरी थाना व तहसील बानसूर जिला अलवर राजस्थान को कल जिला झुंझुनूं राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है।
वादी का नाम व पता विनोद कुमार पुत्र प्रकाश चंद्र निवासी आदर्श नगर सुनार गली मुखानी है। यह घटना 19 मार्च.21 की थी। इस मामले में 21 मार्च.21को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
रिपोर्ट में कहा गया था कि उसकी पुत्री अपने दोस्त के साथ कही चली गई है और वापस नहीं आई है। इस सूचना पर
इनामी अपराधी की गिरफ्तारी कराए जाने के लिए एसएसपी नैनीताल द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध 20 हजार का इनाम घोषित कर तत्काल गिरफ्तारी करने हेतु सीओ हल्द्वानी और थानाध्यक्ष मुखानी को निर्देशित किया गया । आदेश के क्रम में हरबंस सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी तथा भूपेंद्र सिंह भाकुनी, सीओ हल्द्वानी द्वारा अपने निकट पर्यवेक्षण में रमेश बोहरा, थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सोमेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल चंदन सिंह नेगी व एहसान अली इनामी की गिरफ्तारी करने हेतु रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर और अभियुक्त की सर्विलांस के माध्यम से लोकेशन ज्ञात कर अभियुक्त की लोकेशन ग्राम बिदासर थाना बिसाऊ जिला झुंझुनू प्राप्त हुई |जिस संबंध में थानाध्यक्ष बिसाऊ व टीम को एनबीडब्ल्यू तथा इनामी आदेश के दस्तावेजों से अवगत कराकर संबंधित क्षेत्र की स्थानीय पुलिस के सहयोग से पतारसी करते हुए अभियुक्त को जीजा राकेश पारीक के घर पर ही मौजूद मिला। उक्त वारंटी व उसके जीजा को संबंधित एनबीडब्ल्यू से अवगत करा कर गिरफ्तारी में सहयोग करने हेतु कहा गया तो वारंटी की पत्नी, बहन, परिजनों व वारंटी आदित्य उर्फ सोनू उपरोक्त के समर्थकों ने, वारंटी को ना ले जाने हेतु हंगामा करना शुरू कर दिया, जिसको स्थानीय पुलिस की मदद से काफी जद्दोजहद व मशक्कत के बाद आवश्यक दस्तावेज तैयार कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी की सूचना मौके पर ही अभियुक्त के दूसरे जीजा श्याम सुंदर पुत्र बनवारी लाल निवासी ग्राम बिदासर थाना बिसाऊ जिला झुंझुनू राजस्थान उम्र 53 वर्ष को प्रत्यक्ष रूप से दी गई|
अभियुक्त आदित्य उर्फ सोनू पुत्र मदन पारीक ग्राम खोहरी थाना व तहसील बानसूर जिला अलवर राजस्थान का निवासी है। पुलिस टीम में रमेश बोहरा, थानाध्यक्ष मुखानी,उपनिरीक्षक सोमेंद्र सिंह,कॉन्स्टेबल चंदन सिंह नेगी,एहसान अली, कांस्टेबल अनिल गिरी, एसओजी शामिल थे।

Ad
Ad