हल्द्वानी में शरदोत्सव मेला शुरू: शरदोत्सव जैसे कार्यक्रमों से प्रतिभाओं को मिलता है मंच: प्रताप बिष्ट

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। मानव विकास सेवा संस्थान द्वारा आयोजित शरदोत्सव मेला आज से शुरू हो गया है। आज सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उद्धाटन मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि शरदोत्सव मेला जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों से प्रतिभाओं को मंच तो मिलता ही है बच्चों में सांस्कृतिक एवं संस्कृति एवं सामाजिक रचनात्मक सोच विकसित होती है।


नगर निगम के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क दमुवांढूंगा में पांच दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा इस पार्क की भव्यता सुंदरता का असली प्रचार-प्रसार इस शरदोत्सव मेले से ही हुआ है। इस भव्य समारोह के लिए आयोजकों विक्की योगी एवं साथी कलाकारों को हार्दिक बधाई है। समिति के संस्थापक अध्यक्ष व निर्माता निर्देशक विक्की योगी ने कहा कि पांच दिवसीय पारंपरिक 22वां शरदोत्सव मेला सांस्कृतिक कार्यक्रम 21 दिसंबर तक विधिवत रूप में चलेगा। प्रातः 11:00 बजे से विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी सांस्कृतिक कार्यक्रम साय पांच बजे से होंगे। डीएम नैनीताल का भरपूर सहयोग समिति को मिल रहा है। शरदोत्सव मेला का उद्देश्य सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत रूप देना फिल्म संस्कृति एवं पर्यटन को बढ़ावा देते हुए स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करना है। इस अवसर पर मुख्य रूप से समिति के जी एस रावत, शिव गणेश संस्था की सचिव रिया टम्टा , चंदन भाकुनी, ललित भट्ट,गिरीश चंदोला आदि उपस्थित थे। आज कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकारों में मुख्य रूप से कुमाऊं सांस्कृतिक समिति और खुरपाताल नैनीताल, विनोद कुमार, गायक प्रसिद्ध फनकार तारिक किशोर, दिल्ली की गायिका पूनम श्री, लोक गायक जगदीश उपाध्याय संल्टयागिटार , नृत्यांगना रिया टम्टा, लोक गायिका कविता जोशी, प्रसिद्ध लोक गायक गौरव जसवाल बजेला, सेंटलुक स्कूल दमुवांढूंगा, नृत्यांगना तनिष्का शर्मा, अमित गोस्वामी गायक, ए पी एस लामाचौड़, एस के एम पब्लिक स्कूल हल्द्वानी, अंजली हर्षिता पांडे, मिमिकरी आर्टिस्ट अनिल भटनागर, आदि हैं समिति के मुख्य संयोजक वॉकवे मॉल के प्रबंध निदेशक नीरज शारदा, संयोजक डॉक्टर जी एस खुराना है रंगकर्मी सुरेश तिवारी, राजू शर्मा, प्रदीप सिंह, रवि प्रकाश, सुनीता, कौस्तुभ चन्दोला, आदि मौजूद थे।

Ad