दिन में बाईपास से गुजरने वाले वाहन अब नहीं जा सकेंगे, बॉर्डर पर बनेंगे अस्‍थाई पार्किंग: डीआईजी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी।दिन के समय शहर के बाईपास से गुजरने वाले मालवाहक वाहन अब नहीं चलेंगे। डीआईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने शहर में मालवाहक वाहनों की इंट्री पर पूरी तरह रोक लगा दी है। इससे पहले वाहनों को दिन के समय शहर के बाहर बाईपास से ले जाने की इजाजत थी। ऊधमसिंह नगर से रामपुर रोड से आने वाले मालवाहक वाहनों को पार्क करने के लिए टांडा और बेलबाबा के पास अस्थाई पार्किंग बनाने के निर्देश दिए गए हैं, जबकि रामनगर , लालकुआं बॉर्डर पर व्यवस्था बनने तक जिम्मेदारी संबंधित थाना-चौकी प्रभारियों की दी गई है। आवश्यक सेवाओं वाले वाहनों की आवाजाही रहेगी।
डीआईजी ने यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए नैनीताल और यूएस नगर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें तमाम बिन्दुओं पर चर्चा की गई। डीआईजी के मुताबिक अब भारी वाहनों की शहर में इंट्री ही बंद कर दी गई है। मालवाहक वाहन अब रात नौ से सुबह नौ बजे तक ही शहर में एंट्री कर पाएंगे। इसके लिए रुद्रपुर के टांडा, हल्द्वानी बेलबाबा के पास अस्थाई पार्किंग बनाने के निर्देश दिए हैं, जिससे वाहनों को वहां पार्क किया जा सके। रामनगर, लालकुआं से आने वाले वाहनों को बॉर्डर पर रोक लिया जाएगा।

Ad
Ad