हल्द्वानी एमबीपीजी में बना इतिहास: महाविद्यालय में 1300 वोटो से जीत कर रश्मि लमगड़िया बनी छात्रसंघ अध्यक्ष

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कुमाऊं के सबसे बड़े महाविद्यालय एमबीपीजी कालेज में छात्रसंघ का नया इतिहास बना दिया। निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरी रश्मि लमगड़िया ने एबीवीपी के प्रत्याशी को करीब 1300 वोट से शिकस्त दी कि, साथ ही एनएसयूआई के प्रत्याशी की जमानत भी जब्त करा दी। रश्मि को 4612 में से 2647 वोट मिले। छात्र संघ चुनाव के 42 साल के सियासी सफर में पहली बार छात्रा के सिर छात्र संघ अध्यक्ष का ताज सजा है।
छात्रसंख्या के लिहाज से कुमाऊं के सबसे बड़े डिग्री कॉलेज एमबीपीजी में शनिवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान प्रक्रिया चली। शाम 4 बजे बाद कॉलेज के बहुउद्देशीय भवन में 15 राउंड की काउंटिंग शुरू हुई। देर रात 12 बजे घोषित हुए परिणाम के अनुसार छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी रश्मि लमगड़िया ने 2647 वोट से जीत दर्ज की। वहीं, सचिव पद पर निर्दलीय निहित नेगी ने अपने प्रतिद्वंदी जीवन जोशी को 1251 वोट से हराया। निहित को 2702 व जीवन को 1451 वोट मिले। उपाध्यक्ष पद पर गौरव सम्मल ने 3113 वोट प्राप्त कर बड़ी जीत दर्ज की। संयुक्त सचिव पद पर सौरभ कुमार ने 514 वोट, कोषाध्यक्ष पद पर करन सिंह बिष्ट ने 977 वोट और विवि प्रतिनिधि पद पर गौरव मठपाल ने 29 वोट से जीत दर्ज की। इसके अलावा छात्रा उपाध्यक्षा पद पर गीता कुंवर निर्विरोध निर्वाचित हुई।

सांस्कृतिक सचिव पद पर लक्ष्मण सिंह सम्मल ने प्रतिद्वंदी प्रकाश सिंह को 59 वोट से हराया।

Ad
Ad