थर्टी फर्स्ट की पार्टी को लाई जा रही 720 बोतल शराब पकड़ी, मध्यप्रदेश व हरियाणा के दो तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। क्रिसमस व थर्टी फर्स्ट को शांतिपूर्ण ढ़ंग से निपटाने के लिए चलाये जा रहे अभियान में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने चैकिंग के दौरान टैंकर में लादकर ले जाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।

जानकारी के अनुसार क्रिसमस व थर्टी फर्स्ट को लेकर पुलिस विशेष चौकसी बरत रही है। इस क्रम में बीती रात कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम टीपीनगर क्षेत्र में चैकिंग कर रही थी। इस बीच रूद्रपुर की ओर से आ रहे टैंकर को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें से 60 पेटी (720 बोतल) अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इस पर टैंकर सवार लच्छू अहिरवार निवासी छत्तरपुर मध्यप्रदेश व नवीन निवासी सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया गया। मामले में जानकारी देते हुए एसपी क्राइम डॉ जगदीश चन्द्र ने बताया कि पकड़े गये तस्करों ने पूछताछ में बताया कि दोनों उक्त शराब को हरियाणा से लेकर आते हैं और उनमें फर्जी तरीके से आर्मी व सीएसडी का टैग लगाकर ऊंचे दामों में हल्द्वानी समेत अन्य पहाडी क्षेत्रों में सप्लाई करते हैं। दोनों को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस टीम में कोतवाल हरेंद्र चौधरी, एसओजी प्रभारी राजवीर सिंह नेगी, टीपीनगर चौकी प्रभारी पंकज जोशी, हेड कांस्टेबल जगदीश भारती, त्रिलोक सिंह, कांस्टेबल तारा सिंह, नवीन राणा, अशोक रावत, शामिल रहे।

Ad
Ad