बीएचईएल में ठेका दिलाने के नाम पर धारचूला के ठेकेदार से ठग लिए 16 लाख रुपए

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। बीएचईएल में करोड़ों रुपये के काम का ठेका दिलाने के नाम पर देहरादून निवासी सरकारी ठेकेदार से 16 लाख की ठगी हो गई। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक मूलरूप से रबी धारचूला पिथौरागढ़ निवासी गजेंद्र सिंह इन दिनों हरभजवाला मेहूंवाला देहरादून में रहते हैं। पेशे से वह सरकारी ठेकेदार हैं। आरोप है कि उनके दोस्त ने अनुज निवासी पीएसी रोड सुभाषनगर और नईम निवासी पांवधोई ज्वालापुर से मुलाकात कराई थी। आरोप है कि दोनों ने बीएचईएल कारखाने में नदीम सिद्दीकी निवासी चोर गली सुभाषनगर को बड़ा अधिकारी बताते हुए खुद को उनका सुपरवाइजर बताया। आरोपियों ने कहा कि नदीम भेल में करोड़ों रुपये के कार्यों के टेंडर देते हैं। काम दिलाने के नाम पर 20 लाख की डिमांड की गई। ठेकेदार ने नदीम के कहने पर वर्ष 2018 में पांच किस्तों में अनुज और नईम, शेरी उर्फ फैसल को 17 लाख रुपये दे दिए। कुछ समय बाद जब ठेकेदार को ठगी का पता चला तो उन्होंने अपनी रकम वापस मांगी। 25 फरवरी 2020 में आरोपियों ने एक लाख रुपये वापस कर दिए, लेकिन बाकि के 16 लाख नहीं दिए। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad