देहरादून। लालकुआं विधानसभा के विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की तथा उन्होंने गौला और नंधौर नदियों की रॉयल्टी 7 रूपये कम करने और खनन पट्टों की रॉयल्टी 8 रुपए बढ़ाने के राज्य सरकार के निर्णय पर खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री का आभार जताया ।
इस दौरान उन्होंने कहा कि फिटनेस टैक्स और ट्रैक्टर ट्रॉली पर टैक्स कम करने की कार्यवाही गतिमान है तथा जल्द ही इसका शासनादेश जारी करने का मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है। श्री बिष्ट ने बताया कि राज्य सरकार गौला एवं नंधौर नदी के खनन कार्य को लेकर बेहद गंभीर है तथा गौला नदी की लीज की अवधि बढ़ाए जाने को लेकर भी जुटी हुई है।






