ऊधमसिंह नगर के गूलरभोज से खरीद कर हल्द्वानी में बेची जाती है कच्ची शराब, एक तस्कर गिरफ्तार, साथी फरार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी की मुखानी थाना पुलिस ने लक्ष्य नशा मुक्त अभियान के तहत, 286 पाउच लगभग (143 बोतल) अवैध कच्ची शराब के साथ चौकी आम्रपाली पुलिस टीम ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक पंकज भट्ट,एसएसपी नैनीताल के द्वारा जनपद को नशा मुक्त बनाए जाने हेतु लगातार प्रभावी अभियान के तहत समस्त थाना/ चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना चौकी क्षेत्र अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने एवं बिक्री करने वालों को गिरफ्तार किए जाने हेतु सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं। हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी एवं भूपेंद्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वान के पर्यवेक्षण में रमेश बोहरा थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम उप निरीक्षक अनिल कुमार चौकी प्रभारी आम्रपाली मुखानी के द्वारा मय पुलिस टीम के कल दिनांक 12 जनवरी को चौकी क्षेत्र अंतर्गत शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था यातायात व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल यूके 06 पी 3816 संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा रोककर चैक किया गया तो वाहन चालक रेशम सिंह पुत्र जागर सिंह निवासी ग्राम ककराला ,गूलरभोज ,थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 21 वर्ष के द्वारा अपने ओवर मोटरसाइकिल से 286 पाउच (143 बोतल लगभग) अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा व्यक्ति मक्खन सिंह पुत्र जरनैल सिंह निवासी ग्राम ककराला गूलरभोज थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया। दोनों तस्करों के विरुद्ध थाना मुखानी में धारा 60(1)/72 आबकारी अधिनियम बनाम रेशम सिंह आदि पंजीकृत किया गया है। अवैध कच्ची शराब की तस्करी में प्रयुक्त की जा रही मोटरसाइकिल यूके 06पी-3816 को भी जब्त किया गया है।
शराब तस्कर से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि वह अवैध कच्ची शराब ककराला ,गूलरभोज क्षेत्र से सस्ते दामों में लाकर हल्द्वानी के शहरी क्षेत्र में महंगे दामों में बेचने जा रहा था जिसे थाना मुखानी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अनिल कुमार चौकी प्रभारी आम्रपाली, हेड कांस्टेबल प्रेम सिंह,कांस्टेबल. प्रकाश सिंह, कुंदन सिंह शामिल थे।

Ad
Ad