रुद्रपुर। उत्तराखंड सरकार में ऊंची पहुंच बताकर नौकरी लगवाने का झांसा देने वाले युवक को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी अजय साहनी उर्फ इंद्रजीत साहनी पुत्र सुरेश कुमार निवासी ग्राम नौसर खटीमा का रहने वाला है। उसके पास से पुलिस को फर्जी नियुक्ति पत्र, कई लोगों के शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की छाया प्रति और इनोवा कार बरामद हुई है। अजय साहनी खटीमा में “हाकम”के नाम से चर्चित हो गया था।
प्राइवेट कार पर उत्तराखंड सरकार का बोर्ड व हूटर लगा मिला। वहीं पुलिस को आरोपी के पास एक दूसरी इनोवा कार होने की भी सूचना मिली है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। एसएसपी कार्यालय में मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि 21 जनवरी 2023 को ग्राम खेतलसंडा थाना खटीमा निवासी सुरेश चंद्र ने एक शिकायती पत्र दिया था।
इसमें उसने बताया था कि उसकी मुलाकात मनोज रावत उर्फ बॉबी रावत के माध्यम से अजय साहनी से हुई थी। इसके बाद उसने उसके रिश्तेदारों के दो युवकों को सरकारी नौकरी और आठ को संविदा पर नौकरी लगवाने की बात कही। उसके झांसे में आकर उसने 36 लाख 50 हजार रुपये काशीपुर के एक होटल में उसको दिए।
इसके बाद उसने कई विभागों के नियुक्ति पत्र दिए। जब वे नियुक्ति पत्र कर संबंधित विभाग में गए तो पता चला कि वे फर्जी हैं। ठगी का अहसास होने पर जब पीड़ितों ने उससे पैसे मांगे तो वह घर से फरार हो गया। इसके बाद उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। इसकी जांच सीओ वीर सिंह को दी गई।
जांच में पुष्टि होने पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश एसआई पंकज सिंह महर को दी गई। एसएसपी ने बताया कि आरोपी को रविवार रात खटीमा से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी खटीमा में लोगों को उत्तराखंड सरकार में अपनी पहुंच बताकर राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था। पकड़े गये आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
एसएसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ वर्ष 2022 में भी उद्यान विभाग में नौकरी दिलाने और फर्जी नियुक्ति पत्र देने के मामले में थाना खटीमा में मुकदमा दर्ज है। तब उसने 35 लाख रुपये ठगे थे।






