पटवारी-लेखपाल पेपर लीक प्रकरण: अब भाजपा नेता का नाम आया आमने, दो बार हो चुकी है पूछताछ

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार । पटवारी, लेखपाल पेपर लीक मामले के तार भाजपा नेता से जुड़ रहे हैं। ठोस सबूत मिलने पर भाजपा नेता की गिरफ्तारी भी हो सकती है।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आठ जनवरी को संपन्न कराई गई पटवारी भर्ती की लिखित परीक्षा का पेपर लीक होने का एसटीएफ उत्तराखंड ने भंडाफोड़ किया था। 41 लाख की नकदी सहित आयोग के अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी व उसकी पत्नी रितु सहित 10 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। बुधवार को पेपर लीक घोटाले में भाजपा नेता का नाम चर्चाओं में आ गया है। देहात क्षेत्र के भाजपा नेता के संपर्क गिरफ्तार हुए लोगों से रहे हैं। एसआईटी पूरी तहकीकात में जुट गई है। अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी समेत तीन आरोपियों के पुलिस रिमांड के बाद भी कई नाम सामने आए हैं। पुलिस इन सभी नामों की जांच कर रही है। हालांकि अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।
चर्चा यह भी है कि भाजपा नेता से 2 दिन की पूछताछ हो चुकी है। भाजपा नेता के करीबियों की जानकारी जुटाई जा चुकी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad