नैनीताल। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए हाईकोर्ट को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है। इस दौरान हाईकोर्ट परिसर में सैनेटाइजेशन का कार्य किया जाएगा। 19 अप्रैल से हाईकोर्ट में वादों की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी। सोमवार देर शाम मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ति आरएस चौहान की अध्यक्षता में हुई जजों की बैठक में तय किया गया कि 13,15 व 16 अप्रैल को हाईकोर्ट बंद रहेगा। जबकि 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती,17 अप्रैल को शनिवार व 18 अप्रैल को रविवार का अवकाश है। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 19 अप्रैल से वादों की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी। इस संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे।