देहरादून । ज्यूडिशियल ह्यूमन राइट्स कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास गर्ग ने नववर्ष विक्रम संवत 2078 और चैत्र नवरात्रि के शुभारंभ के अवसर पर देश व प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
श्री गर्ग ने कहा है कि नव वर्ष हम सब के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति लाये। श्री गर्ग ने नवरात्रों के शुभारंभ अवसर पर देशभर में कोरोना की समाप्ति के लिए भगवान से प्रार्थना की है।
विकास गर्ग के आज जारी बधाई संदेश में कहा है कि हमारी महान भारतीय संस्कृति में विक्रम संवत और चैत्र नवरात्रि का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। नव वर्ष के शुभारंभ के रूप में वर्ष प्रतिपदा का यह दिन हमें अपनी महान सांस्कृतिक विरासतों और परम्पराओं की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा भारतीय ही नही अपितु सम्पूर्ण सृष्टि का नव वर्ष है। चैत्र नवरात्रि, शक्ति की देवी मां दुर्गा की पूजा-अर्चना का नौ दिनों तक चलने वाला महापर्व है।