हल्द्वानी। आईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने सोमवार को नैनीताल और ऊधमसिंहनगर के सीओ के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि कुछ सीओ पूर्व में निर्देशित बिन्दुओं पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। उन्होंने सीओ को जिम्मेदारियों का समय रहते निर्वहन करने के निर्देश दिए।
कैंप कार्यालय में हुई बैठक में आईजी कुमाऊं ने वांछित और इनामी बदमाशों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी और संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई में हो रही देरी पर नाराजगी जताई। सीओ को निर्देश देते हुए वर्ष 2022 के लंबित अभियोगों की समीक्षा कर उचित कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने लंबित और निस्तारित विवेचनाओं की जानकारी ली। सीओ की ओर से किए गए कार्यों की समीक्षा कर जनता चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।
बैठक में सीओ हल्द्वानी भूपेंद्र धोनी, नैनीताल से विभा दीक्षित, भवाली से नितिन लोहनी, रामनगर से बीएस भाकुनी, लालकुआं से अभिनव चौधरी, रुद्रपुर से चंद्रशेखर/अनुषा बडोला, काशीपुर से वंदना वर्मा, बाजपुर से बीएस भंडारी, पंतनगर से तपेश चंद्र, खटीमा से वीर सिंह, सितारगंज से ओम प्रकाश शर्मा रहे।






