मामा के बेटे की शादी कराना महंगा पड़ा, बुआ के बेटे ने गोली मारकर की हत्या

ख़बर शेयर करें -

रामनगर। रामनगर कोतवाली क्षेत्र के मालधन चौङ में एक युवक को मामा के बेटे की शादी कराना महंगा पङ गया। कल देर रात मामा के बेटे ने बुआ के बेटे की गोली मारकर हत्‍या कर दी। हत्‍यारोपित मामा का बेटा बुआ के बेटे पर गलत लड़की से शादी कराने का आरोप लगाता था। शादी के बाद से ही आरोपित और उसकी पत्‍नी के बीच विवाद चल रहा था। युवक की हत्या के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने आरोपी को कुंडेश्‍वरी से गिरफ्तार कर लिया है।
जिला उधमसिंह नगर के काशीपुर स्थित म कुंडेश्वरी निवासी प्रेमपाल की शादी बुआ के बेटे भगत सिंह ने रामनगर मालधन में कराई थी। शादी के बाद से ही दो प्रेमपाल और उसकी पत्‍नी में विवाद रहता था म। प्रेमपाल का कहना था कि भगत ने उसकी शादी गलत लड़की से करा दी है, जिस कारण उसका पूरा जीवन चौपट हो गया है। प्रेमपाल की पत्‍नी भी नाराज होकर मायके रह रही थी। सोमवार को प्रेमपाल बुआ के घर मालधन आया था। वह दोस्तों के साथ चला गया था। प्रेमपाल रात करीब दो बजे लौटा। दरवाजा खटखटाया तो भगत ने खोला। जैसे ही उसने दरवाजा खोला तो प्रेमपाल ने गोली मारकर उसकी हत्‍या कर वहां से भाग गया। गोली की आजाव सुनकर परिवार के लोग जाग गए। अस्पताल ले जाने पर चिकित्‍सकों ने भगत को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर रामनगर से पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। मृतक भगत सिंह के पांच बच्चे हैं तीन बेटियों और बड़े पुत्र का विवाह हो गया है।

Ad