हल्द्वानी। दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल में लिटराटी सीजन-3 के दूसरे दिन की शुरुआत गणेश वंदना के साथ हुई साथ ही विद्यालय के म्यूजिक बैंड द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई ।
साहित्य से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मक कौशल, आत्म-अभिव्यक्ति और टीम वर्क को बढ़ाना था। साथ ही कलात्मक अभिव्यक्ति को व्यक्त करने के लिए प्रेरित करना भी था। इस कार्यक्रम में कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। साहित्य तथा कला से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताएँ, विभिन्न खेल तथा स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल भी लगाए गए, जिसमें सभी अभिभावक गण तथा विद्यार्थियों ने भरपूर मनोरंजन किया।
विभिन्न तुकबंदियों, कविताओं और मूल रचनाओं का मिश्रण दिखाते हुए, इन बाल एवं युवा कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विद्यार्थियों ने अपनी समृद्ध शब्दावली से सभी को आश्चर्यचकित कर दिया , उन्होंने अपनी खुद की रचनाओं का वर्णन किया।
जिसमें प्रज्ञा पांडे द्वारा रचित कविता संग्रह *’इंक ट्रुथ’,* अविक टिक्कू द्वारा रचित कहानी *’विस्पर्स इन द डार्क वाइड’* एवं अर्जुन पांगति द्वारा रचित कहानी *’द डेथ ऑफ़ माजुकी* ‘ शामिल थी।
स्कूल प्रबंधक समित टिक्कू शिक्षा निदेशिका श्रीमती स्मृति टिक्कू एवं प्रधानाचार्य रूपक पांडे ने सभी विद्यार्थियों को भविष्य में उत्तम प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी,एवं आयोजन को सफल बनाने हेतु सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर दीपक बलूटिया, प्रवीण रौतेला, कैलाश भगत, मणि पुष्पक जोशी, वी बी नैनवाल, आर के शर्मा, शिरीष पाठक, दयासागर बिष्ट, अनिल जोशी, सुनील जोशी, जगदीश बोरा, आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे –
कनिष्क वर्ग में बुकमार्क मेकिंग में वेदांशी बिष्ट, मिहिरा मिश्रा, द्वितीय स्थान जॉइस नरूला, वैदैही नेगी तथा तृतीय स्थान जीनल जोशी एवं रिद्धि नेगी ने प्राप्त किया । कैरेक्टर ड्राइंग में अयांश मेहरा, आराध्या पांडे ने प्रथम, तेजस एवं रणवीर सिंह बिंद्रा ने द्वितीय, अक्षिता दानी, अनुष्का बिष्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । पेपर वेट मेकिंग प्रतियोगिता में यथार्थ बिष्ट, सार्थक पांडे ने प्रथम, चित्राक्षी किरोला, आदिता, नवनी राणा ने द्वितीय, रेयांश जोशी, गरिमा डालाकोटी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कविता वाचन प्रतियोगिता में निवेदिता ने प्रथम, हीर सदाना ने द्वितीय एवं नूर प्रीत कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जैम प्रतियोगिता में पार्थ पांडे ने प्रथम, वैदैही नेगी ने द्वितीय, अनाबिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वरिष्ठ वर्ग में बुक कवर डिजाइन में अस्मी महाजन प्रथम, दक्ष नेगी द्वितीय व नव्या अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कॉमिक स्ट्रिप राइटिंग में अक्षिता वेदांत ने प्रथम, यशविनी रावत ने द्वितीय, ताशी भट्ट ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।
मोनोलॉग प्रतियोगिता में हंसिका कोहली एवं प्रज्ञा पांडे ने प्रथम, वैदैही बाजपेई ने द्वितीय, हिमांशी बिष्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। टर्न कोट प्रतियोगिता में आरव टिक्कू एवं वेदांश बाजपेई ने प्रथम, मनन शाही एवं प्रियांश जोशी ने द्वितीय, उन्नति अग्रवाल एवं सोनाक्षी शुक्ला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । मोनोलॉग क्लासिक नोवल में एंजल शाह ने प्रथम, दिव्यांशी सती ने द्वितीय एवं गौरी बक्शी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ट्विस्टेड टेल में वेदिका शर्मा प्रथम, आद्या भट्ट ने द्वितीय एवं दिव्यांशी डंडी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।