पिथौरागढ़। देश में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन पिथौरागढ़ द्वारा जनपद वासियों से लगातार सतर्कता बनाए रखने हेतु अपील की जा रही है। जिलाधिकारी पिथौरागढ़ आनन्द स्वरूप द्वारा स्वास्थ्य विभाग को जहां एक ओर कोरोना सैम्पलिंग बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए गए हैं, वहीं वैक्सीनेशन पर भी जोर दिया गया है। वर्तमान तक जिले में कुल 94836 व्यक्तियों के कोरोना सैम्पलिंग हो गई है। जिलाधिकारी द्वारा आम नागरिकों से लगातार अपील भी की जा रही है, कि वह कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें। प्रत्येक व्यक्ति मास्क का अवश्य ही उपयोग करें। सोशियल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने के साथ ही घर से बिना किसी कार्य के बाहर न निकलने की भी अपील जनता से की जा रही है। जिलाधिकारी ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु विभिन्न विभागों को आम नागरिकों को जागरूक करने हेतु अपने विभागीय स्तर पर लगातार जागरूकता अभियान चलाए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर बुधवार को जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप ने पिथौरागढ़ नगर का पैदल भ्रमण कर आम नागरिकों को जागरूक किया गया। इस दौरान अनेक व्यक्ति बिना मास्क के उपयोग के बाजार में घूमते नजर आए, जिन्हें जिलाधिकारी द्वारा रोककर मास्क पहनने को कहा गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्वयं, नागरिकों को कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक करते हुए कहा कि वह भी जागरूक रहें, और अन्य को भी जागरूक कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि हम सभी मिलकर इस महामारी को खत्म कर सकते हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में बाजारों में अधिक भीड़ न करें। खरीददारी करते समय सोशियल डिस्टेंसिंग का अनुपालन अवश्य करें।समय-समय पर अपने हाथों को साबुन से धोएं। जिलाधिकारी ने सभी नगर निकाय के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह नगरीय क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु लगातार आम नागरिकों को जागरूक करने के साथ ही जो व्यक्ति बिना मास्क के पाया जाता है,उनका आपदा प्रबंधन अधिनियम में चालान करें। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को भी अपने क्षेत्रान्तर्गत लगातार निरीक्षण कर कोरोना के संक्रमण की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।