- पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वालों के विरुद्ध बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने बीस लाख रुपये की लागत की 390 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार किया था। शराब थल में शराब के सैल्समैंन के कमरे से बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ सुखबीर सिंह के आदेश पर क्षेत्राधिकारी धारचूला ओ0पी0 शर्मा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री / तस्करी के विरुद्ध सतर्क दृष्टि रखते हुए, कड़ी कार्रवाई किये जाने के क्रम में थानाध्यक्ष थल सुनील बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुवानी क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए मुवानी में शराब भट्टी के नीचे किराये के कमरे में निवासरत अभियुक्त भगवान सिंह बिष्ट पुत्र पान सिंह बिष्ट, निवासी- ग्राम पालड़ी गाँव थाना/जिला- अल्मोड़ा, हाल- सेल्समैन, अंग्रेजी शराब की दुकान मुवानी को विभिन्न ब्रान्ड्स की 390 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब सहित गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना थल में 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । उक्त बरामद शराब की कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध लगातार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है जो आगे भी जारी रहेगी । पुलिस टीम में थानाध्यक्ष थल सुनील बिष्ट, कांस्टेबल मोहन चंद्र, हरीश वर्मा, चालक- दीवानी राम शामिल थे।