रेलवे में स्टेशन मास्टर पद पर चयनित हुए टोनी सैनी को महात्मा ज्योतिबा फुले वेलफेयर सोसाइटी बिजनौर द्वारा सम्मानित किया गया

ख़बर शेयर करें -

बिजनौर- रेलवे में स्टेशन मास्टर पद पर चयनित हुए टोनी सैनी को महात्मा ज्योतिबा फुले वेलफेयर सोसाइटी बिजनौर द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर के तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
नांगल सोती के समीप ग्राम जीतपुर निवासी टोनी सैनी पुत्र ऋषिपाल सैनी का चयन पिछले दिनों रेलवे स्टेशन मास्टर पद पर हुआ है। इस समय वह चंदोसी में ट्रेनिंग पर है। टोनी सैनी का जन्म एक साधारण कृषक परिवार में हुआ है। टोनी छुट्टी पर घर आया हुआ था। महात्मा ज्योतिबा फुले वेलफेयर सोसाइटी बिजनौर के महामंत्री देवेंद्र सैनी ने स्वजातीय बंधुओ के साथ टोनी सैनी के घर पहुंच कर उसे माला पहनाकर और प्रतीक चिन्ह भेंट कर तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। टोनी की सफ़लता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली उसकी माताजी शीला सैनी को देवेंद्र सैनी ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया इस अवसर पर देवेंद्र सैनी ने कहा कि टोनी सैनी ने सीमित संसाधनों एवं सुविधाओं के बीच कठिन परिश्रम करके इस सफलता को प्राप्त किया है जिससे उन्होंने पूरे सैनी समाज का गौरव बढ़ाया है सैनी समाज को उस पर नाज है उन्होंने टोनी की उत्तरोत्तर उन्नति एवं सुखद जीवन की कामना की। धोनी के पिता ऋषि पाल सेन वरिष्ठ अधिवक्ता एवं नजीबाबाद बार के पूर्व महामंत्री प्रकाश सैनी एडवोकेट मास्टर सुरेंद्र सैनी रमेश सैनी धर्मपाल सैनी सोनू सैनी वरिष्ठ पत्रकार सुनील सैनी एवम रूकन राजपूत आदि उपस्थित रहे।

Ad