मेडिकल कालेज के हड़ताली उपनल कमिॅयों को नौकरी पर संकट: प्राचार्य ने कहा- प्रतिस्थानीय नियुक्त करें उपनल अधिकारी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कोरोना काल में डा सुशीला तिवारी अस्पताल के 600 से अधिक उपनल कर्मचारियों की हङताल को अस्पताल प्रशासन और मेडिकल कालेज प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। कालगे के प्रचार डा सी पी भैसोङा ने जहां कर्मचारियों से 24 घंटे के भीतर काम पर वापस आने के संबंध में अंतिम चेतावनी दी है, वहीं प्राचार्य ने उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम के परियोजना अधिकारी से राजकीय मेडिकल कॉलेज के हङताल में गए कर्मचारियों की प्रतिस्थानी की नियुक्ति करने को कहा है।
समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर उपनल के कर्मचारी लंबे समय से हङताल पर है। इसका सबसे अधिक असर राजकीय मेडिकल कॉलेज और डा सुशीला तिवारी अस्पताल पर पङ रहा है। हङताल के चलते जहां अस्पताल में ओपीडी प्रभावित है, वहीं अस्पताल में आपरेशन भी बंद हो गए है। अस्पताल व मेडिकल कालेज में काम नहीं होने के बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आया है। आज प्राचार्य ने अंतिम नोटिस जारी करते हुए कहा है कि आपदा काल में अति आवश्यकीय सेवा में आने वाले कर्मचारियो की हङताल गैर कानूनी है। इसके लिए 25 माचॅ को आदेश भी जारी हुए है। चेतावनी दी है कि यदि 24 घंटे के भीतर काम पर वापस न आए तो खुद जिम्मेदार रहेंगे। प्राचार्य डा भैसोङा ने इस संबंध में उपनल के परियोजना अधिकारी को पत्र लिखकर अस्पताल की स्थिति से अवगत कराया है। कहा है कि अस्पताल को इस कोरोना काल में चलाने के लिए हङताल पर गए उपनल कर्मचारियों के स्थान पर प्रतिस्थानी की नियुक्ति की जाए।

Ad