नए खोले गए खनस्यूं थाने में दर्ज हुआ पहला मुकद्दमा, देशी व अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नैनीताल जिले के खनस्यूं में खोले गए नए पुलिस थाने में आज पहला मुकद्दमा दर्ज हुआ। पुलिस ने अवैध शराब की खरीद-फरोख्त रोकने के अभियान में थाना खनस्यूं में आबकारी अधिनियम के तहत पहला मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने शराब तस्कर को जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के आदेशानुसार नैनीताल जिले में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी भवाली के पर्यवेक्षण एवं
उपनिरीक्षक भुवन सिंह राणा, थानाध्यक्ष खनस्यूं के नेतृत्व में कल 21 फरवरी को थाना खनस्यूं पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति विपिन चंद्र सुयाल पुत्र बद्रीदत्त सुयाल, निवासी ग्राम हैड़ाखान पोस्ट ऑफिस देवली थाना खनस्यूँ जिला नैनीताल उम्र-46 वर्ष को 58 पव्वे देशी शराब गुलाब मार्का एवम 10 अध्धे अंग्रेजी शराब (मैकडॉवेल्स) के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में थाना खनस्यूं में धारा 60 ex act टी अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस की कड़ी पूछताछ में शराब तस्कर द्वारा बताया गया की आर्थिक तंगी और दुकान न चलने के कारण वह इस अवैध शराब के धंधे में लिप्त हो गया। मैदानी क्षेत्र से शराब को सस्ते दामों में लाकर पहाड़ी क्षेत्रों में फुटकर एवम महंगे दामों में अवैध रूप से बेचने का कार्य करता है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में आरक्षी ललित आगरी, आरक्षी पान सिंह,
आरक्षी विनोद सम्मिलित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad