हल्द्वानी। भीमताल के विधायक राम सिंह कैड़ा की मांग पर किसानों की समस्या का समाधान हो गया है। अब किसानों से साल में एक ही बार कृषि ऋण की वसूली की जाएगी।
भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने पूर्व में विधानसभा की कार्यवाही के दौरान सदन में कहा था कि मेरी भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा, धारी, रामगढ़ व भीमताल कृषि बाहुल्य क्षेत्र हैं। दीन दयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत किसानों द्वारा सहकारिता समितियों से कृषि ऋण लिया गया है। पहले किसान अपने उत्पाद को बेचने के बाद वर्ष में एक ही बार क़ृषि ऋण जमा करते थे, जिससे किसानों को कोई परेशानी नहीं होती थी। इस बार किसानों से तय समय से पूर्व ही वर्ष में दो बार कृषि ऋण की वसूली की जा रही है। जिस कारण किसान परेशान हैं। उनके सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है। विधायक कैड़ा ने सदन में सरकार से किसानों द्वारा सहकारी समितियों से आलू, अदरख के फसल के लिए कृषि ऋण की वसूली साल में एक ही बार करने की माग की थी। विधायक कैड़ा की मांग पर सरकार ने संज्ञान लेते हुऐ, भीमताल विधानसभा सहित सभी जिलों के किसानों द्वारा आलू, अदरख के लिए गए कृषि ऋण की वसूली वर्ष में एक ही बार लिए जाने का शासनादेश जारी कर दिया है, किसानों द्वारा सहकारी समितियों से आलू, अदरख हेतु लिए गए कृषि ऋण की वसूली अब वर्ष मे एक ही बार की जायेगी! विधायक कैड़ा ने मुख्यमंत्री धामी व सहकारिता मंत्री का आभार व्यक्त किया है, विधायक ने कहा हमारी सरकार ने हमेशा किसानो के हित में कार्य किया है और करते रहेगी!






