जिला पंचायत का अहम फैसला: खाली जमीन पर बनाए जाएंगे होम स्टे और गेस्ट हाउस

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। जिला पंचायत नैनीताल ने तय किया है कि विकास खंडों में जिला पंचायत की भूमि पर होम स्टे और गेस्ट हाउसों का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भवन मानचित्र पास करने के लिए मानचित्र उपविधि संबंधी बायलाज को पुन: बैठक में रखा गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बेला तोलिया की अध्यक्षता में जिला पंचायत नैनीताल की सामान्य आन्तरिक बैठक जिला पचांयत सदस्य के साथ मंगलवार को सर्किट हाउस काठगोदाम में आयोजित की गई। बैठक के बाद संचालन कर रहे अपर मुख्य अधिकारी पीएस बिष्ट ने बताया कि बैठक में पिछले कार्यो की समीक्षा के साथ ही 14 प्रस्ताव पेश किए गए। तय किया गया कि कूड़ा की चार और गाड़ी बढ़ाने के साथ ही एक साल के लिए अनुबंध विस्तार का फैसला लिया गया। वित्तीय वर्ष में प्रत्येक सदस्य को 25-25 सोलर लाइट दी जाएगी। कूड़ा निस्तारण उपविधि प्रकाशित करने का प्रस्ताव पास किया गया। जिला पंचायत की भूमि का सीमांकन करने के लिए सात सदस्यीय समिति बनाई गई।
बैठक में वर्ष 2023-24 मूल अनुमान हेतु 539278867.00 रुपए का बजट प्रस्ताव सह सहमति से पास किया गया।
कार्यालय जिला पंचायत नैनीताल का सौन्दर्यकरण एवं रंगरोगन किये जाने, वर्तमान एंव आगामी वित्तीय वर्ष में 15वें वित्त से कूडा निस्तारण एवं काम्पेक्टर लगाने हेतु, जिला पंचायत नैनीताल ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन उपविधि 2022 एवं प्रतिबन्धित अपशिष्ट प्लास्टिक प्रबन्धक उपविधि 2022 को सदन के अनुमोदनार्थ प्रस्तुत,सम्पति विभव कर 2021-22 एवं 2022-2023 के व्यवसायियों पर आरोपित कर का अनुमोदन, जिला पंचायत नैनीताल के ग्रामीण क्षेत्रान्तार्गत निर्माण, भवनों एवं व्यवसायिक भवनों का मानचित्र की उपविधि, जिला पंचायत एंव क्षेत्र पंचायत अधिनियम 1961 के निर्मित उपविधियों को उत्तराखण्ड पंचायतीराज अधिनियम 2016 की सुसंगत धाराओं में प्रतिस्थापित कर संशोधन, कार्यालय जिला पंचायत, नैनीताल में प्रशासनिक अधिकारी एवं प्रधान सहायकों के रिक्त पदों पर पदोन्नति किये जाने हेतु विचार विर्मश किया गया ।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनन्द, जिला पंचायत सदस्य गीता बिष्ट,अनिल चनौतिया, कमलेश बिष्ट, दीपक मेलकानी , प्रेम बल्लभ बजृवासी, सागर पाण्डे , मीना चिलवाल, किशोरी लाल, पूजा, आदि मौजूद थे। संचालन करते हुए अपर मुख्य अधिकारी पीएस बिष्ट ने सभी का आभार जताया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad