देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के मोबाइल सप्लायर से गुरुग्राम के कंपनी संचालकों ने पांच करोड़ रुपये हड़प लिए। रकम मोबाइल सप्लाई के लिए बतौर एडवांस ली गई। आरोपी रकम लेने के बाद हाल में अपना कार्यालय बंद कर फरार हो गए हैं। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
राजपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र चौहान ने बताया कि नेहा मित्तल निवासी राजपुर रोड एंक्लेव, धोरण रोड ने तहरीर दी। बताया कि वह और उनके पति गौरव का मोबाइल खरीदने और बेचने का कारोबार है। बताया कि वह गुरुग्राम स्थित एमडीएम टेलीवेंचर्स कंपनी से भी मोबाइल खरीदते थे। यह कंपनी रियलमी कंपनी के फोन सप्लाई करती। एमडीएम कंपनी के खाते में पीड़ित पक्ष ने पिछले साल आठ करोड़ रुपये मोबाइल फोन भेजने के लिए ट्रांसफर किए। आरोप है कि इसके बाद कंपनी ने फोन नहीं भेजे। कंपनी डायरेक्टर सिल्का सिलोनी, अशोक कुमार साहनी, प्रबंधक प्रदीप्तों गांगुली और एकाउंटेट मुनीष मित्तल से संपर्क किया। उन्होंने ठीक से जवाब नहीं दिया। आरोप है कि 22 नवंबर 2022 को प्रदीप्तो गांगुली पीड़ित के घर आए। उन्होंने एडवांस में और रकम जमा करने को कहा। पीड़ित ने अपनी बकाया रकम मांगी। इसके बाद पीड़ित 24 नंवबर को आरोपी के कार्यालय में गए। वहां बात की और पुलिस में शिकायत की। इस दौरान तीन करोड़ रुपये वापस कर दिए गए। आरोप है कि पांच करोड़ रुपये का अब तक भुगतान नहीं किया गया है। बताया कि आरोपियों के नंबर भी बंद हो गए और कुछ दिन पहले वह दफ्तर भी बंद करके गायब हो गए हैं। पुलिस ने कंपनी संचालन में शामिल चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।