कोविड के बढ़ते संक्रमण को देख कुमाऊँ विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कुमाऊं विवि ने सेमेस्टर परीक्षाओं के साथ ही 22 मई से प्रस्तावित वार्षिक परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है।
शुक्रवार को विवि प्रशासनिक भवन में कुलपति प्रो एनके जोशी की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की ऑनलाइन आपात बैठक हुई। बैठक में महाविद्यालय प्राचार्य, डीन व डायरेक्टर जुड़े। विश्व विद्यालय सूत्रों ने बताया कि कोविड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। नैनीताल के एक हॉस्टल के छात्र भी कोविड पॉजिटिव आये हैं। संक्रमण के खतरे को देखते हुए  स्नातक में प्रथम, तृतीय व पंचम तथा स्नातकोत्तर में प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।
इसके अलावा 22 मई से प्रस्तावित वार्षिक मोड वाली परीक्षा भी स्थगित की गई है। इस मामले में राज्य सरकार, भारत सरकार व यूजीसी गाइडलाइन के अनुसार बाद में निर्णय लिया जाएगा।

Ad
Ad