विवाहिता की मौत के मामले में ससुराल के पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें -

रामनगर। कोतवाली पुलिस ने तीन दिन पूर्व ग्राम उदयपुरी बंदोबस्ती पीरूमदरा क्षेत्र में महिला की मौत के मामले में ससुराल पक्ष के पांच लोगों पर 302 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।ग्राम बन्नाखेड़ा बाजपुर निवासी सोनू ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी बहन कमलेश की ससुराल वालों ने गला दबाकर हत्या कर दी थी। उन्होंने बताया कि वह लंबे समय से उसकी बहन को परेशान करते थे। कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि ग्राम उदयपुरी बंदोबस्ती निवासी 32 वर्षीय कमलेश की मौत के मामले मृतका के परिजनों का आरोप है कि उसका पति शराब पीकर आए दिन उसके साथ मारपीट करता था। मृतका के परिजनों की तहरीर पर उसके पति श्याम, ससुर, जेठ, देवर और श्याम के जीजा पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ज्ञातब्य है कि कोतवाली पुलिस को पिछले दिनों सूचना मिली कि ग्राम उदयपुरी बंदोबस्ती एक महिला ने घर के अंदर कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर कोतवाल अबुल कलाम, एसएसआई जयपाल सिंह चौहान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने शव को कब्जे में लेने के साथ ही शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया था। महिला के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी।

Ad