सौ फीसदी मतदान कराने की कोशिश करें भाजपा कार्यकर्ता, विपक्षियों के मंसूबे ना हो सफल: सुरेश भट्ट

ख़बर शेयर करें -

सल्ट। चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद सल्ट उपचुनाव के प्रभारी भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने जिला इकाई, मण्डल अध्यक्षों एवं बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक की। चुनाव प्रभारी सुरेश भट्ट ने कहा कि सभी बूथ अध्यक्ष और उनकी टीम यह सुनिश्चित करे कि प्रत्येक बूथ में सौ फीसदी मतदान हो। इसके साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिये कि वे विरोधी उम्मीदवारों एवं उनके समर्थकों की गतिविधियों पर नजर रखें, क्योंकि उन्हें जानकारी मिली है कि कांग्रेस प्रत्याशी के कुछ समर्थक मतदाताओं को किसी भी प्रकार का प्रलोभन देकर अपने पक्ष में करने का प्रयास कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी किसी संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर तत्काल अपने वरिष्ठ पदाधिकारी को सूचित करें ताकि समय रहते इस सम्बन्ध में जिला निर्वाचन कार्यालय को अवगत कराया जा सके।
उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चल रही एकतरफा लहर को देखते हुए कांग्रेस पूरी तरह हताश हो चुकी है। उनके नेताओं के बयानों से बदहवासी साफ परिलक्षित होती है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय जनता भाजपा सरकार द्वारा जनहित में किये जा रहे विकास कार्यों से पूरी तरह सन्तुष्ट है तथा विश्वास व्यक्त किया कि हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लायेगी और भाजपा इस सीट पर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर अपने पास बनाये रखने में सफल रहेगी। इस बैठक में जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, जिला महामंत्री महेश नयाल, प्रेम शर्मा, जिला मीडिया सह प्रभारी संदीप सिंह भोज, सभी मण्डल अध्यक्ष, सभी बूथ अध्यक्ष पन्ना प्रमुख उपस्थित थे।

Ad
Ad