पिथौरागढ़ को जिला योजना में मिला है 50 करोड़, प्राथमिकता से प्रस्ताव बनाएं अफसर

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप ने कहा है कि जिला योजना वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए शासन से पिथौरागढ़ जिले के लिए 50 करोड़ 16 लाख का परिव्यय निर्धारित किया गया है। अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग बजट का प्रस्ताव मदवार प्राथमिकता के आधार पर ही रखे, जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ जनपद के प्रत्येक व्यक्ति तक पंहुचे। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार प्राप्त धनराशि में से 50 प्रतिशत धनराशि पूर्व में संचालित चालू कार्यों, बचनबद्ध कार्यों में व्यय की जानी है,शेष 50 फीसदी धनराशि में प्राथमिकता के अनुसार शिक्षा,स्वास्थ्य, अवस्थापना सुविधाओं को विकसित करने, रोजगार मुहैय्या संबंधी कार्य कृषि,उद्यान,पशुपालन आदि में प्रस्तावित किए जाने हैं, इस हेतु संबंधित विभाग विभागीय प्राथमिकता के अनुसार योजनाओं को प्रस्तावित करें। जिन विभागों द्वारा वर्तमान तक प्रस्ताव उपलब्ध नहीं कराए गए हैं वह दो दिन के भीतर प्रस्ताव उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि ऐसी योजनाओं का चयन किया जाय जिससे आम जन को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में प्राथमिक शिक्षा को मजबूत किए जाने हेतु जिले के प्रत्येक प्रथमिक विद्यालय में भवन की मरम्मत,रंगाई पुताई के अतिरिक्त विद्यालय में बालक, बालिकाओं हेतु अलग अलग सौचालय के निर्माण के साथ ही पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी है इस हेतु उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वह सभी प्राथमिक विद्यालयों में यह सभी व्यवस्था व कार्य आगामी 6 मांह के भीतर सुनिश्चित करें, इस हेतु जिला योजना में प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करें।
बैठक में जिलाधिकारी ने विभागों द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष में किए जाने वाले कार्यों के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना की दृष्टि से यह वर्ष महत्वपूर्ण है इस हेतु स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाए जाने हेतु आवश्यकीय योजनाओं व कार्यों में बजट प्रस्तावित करें।

Ad
Ad