अच्छी पहल: ओलावृष्टि से प्रभावित किसान बीमा कंपनी को उपलब्ध कराए दस्तावेज: धीराज गर्ब्याल

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनपद के किसानों से अपील की है आपदा, ओलावृष्टि तथा वर्षा के कारण जिन काश्तकारों को फसल के साथ ही बागवानी में नुकसान हुआ है तथा जिन किसानों ने अपनी फसल का व्यक्तिगत बीमा करवाया है वे किसान 48 घंटे के भीतर बीमा कम्पनी के साथ ही कृषि, उद्यान एवं राजस्व अधिकारियों को सूचित कर फसल के नुकसान का आंकलन कराना सुनिश्चित करें। फसल के आंकलन करने के उपरान्त काश्तकारों को नुकसान का मुआवजा शीघ्र मिल सके।
श्री गर्ब्याल ने जनपद के समस्त काश्तकारों से अनुरोध किया है कि जिन किसानों के द्वारा अपनी फसल का व्यक्तिगत फसल बीमा कराया है वे किसान आपदा, ओलावृष्टि तथा अनियमित वर्षा के कारण फसल के नुकसान का आंकलन सम्बन्धित बीमा कम्पनी, कृषि, उद्यान एवं राजस्व के अधिकारियों को 48 घंटे के भीतर सूचना दें ताकि आपदा एवं ओलावृष्टि से नुकसान का ससमय किसानों को मुआवजा मिल सके।

Ad