शौचालय निर्माण के अनुदान में भी ले ली रिश्वत, विजिलेंस ने गिरफ्तार की महिला ग्राम प्रधान

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। ऊधमसिंह नगर जिले के गदरपुर ब्लाक की एक ग्राम प्रधान को शौचालय निर्माण अनुदान में रिश्वत लेने के मामले में विजिलेंस ने गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक एसपी विजिलेंस प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में और पुलिस उपाधीक्षक विजिलेंस दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में विजिलेंस टीम द्वारा हेम चन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में ग्राम प्रधान गिरधरनगर तहसील गदरपुर कविता गुम्बर को शिकायतकर्ताओं कौशल कुमार पुत्र ऋषिपाल निवासी गिरधरनगर, जय सैनी पुत्र पूरन लाल निवासी किशनपुर तथा हरिशंकर शर्मा पुत्र भगवानदीन शर्मा गोपालनगर तहसील गदरपुर जनपद उधम सिंह नगर के स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने की फाइल में हस्ताक्षर करने के एवज में प्रत्येक से 2000-2000 रुपए कुल 6000 रुपए की रिश्वत लेते हुए ग्राम प्रधान के निवास पर ही रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
आवश्यक कानूनी कार्यवाही कर मुकदमा पंजीकृत कर विशेष न्यायाधीश भ्रष्ट्राचार निवारण की अदालत में कल प्रस्तुत किया जाएगा। शिकयतकर्ताओं द्वारा 17 मार्च 2023 को स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि 12000 रुपए प्राप्त करने हेतु अपने सभी दस्तावेज ग्राम प्रधान कविता को दे दिये गये थे, परन्तु रिश्वत की धनराशि नहीं मिलने के कारण अनुदान प्राप्त करने की फाइल उनके द्वारा लम्बित रखी गयी थी। जिस पर शिकायतकर्ताओं द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध टोल फ्री नम्बर 1064 में भी शिकायत की गई थी, जिस पर जांच करते हुऐ आरोप सही पाए जाने पर ट्रैप टीम का गठन किया गया। ट्रैप की कार्यवाही की गई। ट्रैप टीम में अन्य सदस्य निरीक्षक मनोहर सिंह दसौनी, हेड कांस्टेबल दीप जोशी, महिला हेड कांस्टेबल ममता तिवारी, महिला कांस्टेबल दीपा टम्टा तथा कांस्टेबल गिरीश जोशी शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad