नवजात शिशु की मौत के मामले में किशोर अस्पताल की चिकित्सक मृदुला किशोर समेत तीन चिकित्सकों के खिलाफ मुकदमा

ख़बर शेयर करें -

किच्छा। नवजात शिशु की मौत के मामले में किशोर अस्पताल की चिकित्सक डॉक्टर मृदुला किशोर समेत तीन चिकित्सकों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर कोतवाली में लापरवाही से मृत्यु और कागजों में हेराफेरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
बरेली बाईपास रोड, किच्छा स्थित किशोर अस्पताल की डायेक्टर और चिकित्सक डॉक्टर मृदुला किशोर, किच्छा के ही यश हॉस्पिटल के डॉक्टर दर्शन सिंह और हैप्पी चाइल्ड क्लीनिक के चिकित्सक डॉक्टर विवेक कुमार के किच्छा के ही ग्राम मलपुरा सोनेरा के रहने वाले कफील अहमद ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। कफील का कहना है कि उसके छोटे भाई तौसीफ की पत्नी सुमैला गर्भवती थी और उसका इलाज किशोर अस्पताल की चिकित्सक डॉक्टर मृदुला किशोर द्वारा किया जा रहा था। मेटरनिटी पीरियड में सभी टेस्ट, अल्ट्रासाउंड के साथ ही दवाइयां देकर बच्चे को एकदम स्वस्थ बताया गया था। बीती 18 सितंबर की रात को सुमैला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई जिसके बाद तौसीफ व परिवार के लोग रात 11:30 बजे सुमैला को लेकर किशोर अस्पताल पहुंचे। सुमैला को भर्ती तो कर लिया गया लेकिन अस्पताल की पहली मंजिल पर रहने वाली डॉक्टर मृदुला किशोर उसे देखने तक नहीं आई और सुमैला दर्द से तड़पती रही।
आरोप है कि डायनापार के इंजेक्शन लगाकर उसे और परिवार वालों को भ्रमित किया जाता रहा। अगले दिन सुबह डॉ दर्शन सिंह ने सुमैला को एनेस्थीसिया दिया। डॉ दर्शन सिंह एक सरकारी डॉक्टर हैं और वह न ही एनएसथीसिया देने के अनुभवी थे और न ही एनेस्थीसिया देने के लिए एमसीआई में पंजीकृत हैं। इसके बाद डॉक्टर मृदुला किशोर परिजनों के अनुरोध पर नीचे आई और सुमैला को ओपीडी में लेकर गईं। बिना पूछे डॉक्टर मृदुला द्वारा सुमैला का सीजेरियन ऑपरेशन कर दिया गया। सुमैला ने एक बच्चे को भी जन्म दिया लेकिन बच्चे को सांस लेने में परेशानी होने लगी।
परिजनों का आरोप है कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि डॉ मृदुला किशोर ने उपचार शुरू करने में देरी की, जिससे बच्चे ने पेट में ही पॉटी कर दी और जहर फैल गया। बाद में डॉक्टर ने बच्चे को एनआईसीयू में भर्ती कर लिया और बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विवेक कुमार को, जो एमसीआई देहरादून में पंजीकृत नहीं हैं उनसे बच्चे का इलाज करवाया। इलाज में लापरवाही के कारण ही बच्चे की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई।
डॉक्टरों की लापरवाही के साथ ही इस मामले में कागजों से छेड़छाड़ का मामला भी सामने आया है। सुमैरा के ऑपरेशन से पहले परिजनों की अनुमति जरूरी थी, लेकिन चिकित्सकों ने कोई अनुमति नहीं ली और फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर तौसीफ के फर्जी हस्ताक्षर भी कर दिए गए। इस मामले में सीएमओ को शिकायती पत्र दिया गया था जिस पर हुई जांच में भी चिकित्सकों की गलती को माना गया है।
कफील ने कई बार थाने में शिकायती पत्र देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिस पर कफील की ओर से कई पुलिस अधिकारियों को भी लिखित शिकायत दी गई लेकिन नतीजा वही ढाक के तीन पात रहा। मजबूर होकर कफील ने इस मामले में न्यायालय में शिकायती पत्र दिया, जिसके आदेश पर किच्छा कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad