कुंभ में गए जबलपुर नरसिंह के प्रमुख महामंडलेश्वर स्वामी श्याम देवाचायॅ महाराज का कोरोना से निधन

ख़बर शेयर करें -
  • दिल्ली। जबलपुर नरसिंह मंदिर के प्रमुख महामंडलेश्वर जगतगुरु डॉक्टर स्वामी श्याम देवाचार्य महाराज का कोरोना से निधन हो गया है। वे कुंभ में हरिद्वार गए थे और वहीं से कोरोना संक्रमित हुए थे।
    बता दें कि, उत्तराखंड के हरिद्वार में हो रहे महाकुंभ मेले में हिस्सा लेने गए 30 साधु कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इनमें ऑल इंडिया अखाड़ा परिषद के महंत नरेंद्र गिरी भी शामिल हैं, जिन्हें इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। मध्य प्रदेश के महा निर्वाणी अखाड़ा से जुडे स्वामी कपिल देव की देहरादून के एक प्राइवेट अस्पताल में कोरोना वायरस के इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्हें ऋषिकेश से देहरादून रेफर किया गया था। निरंजनी अखाड़ा ने कुंभ से हटने के फैसला किया है। बता दें कि महाकुंभ अभी दो सप्ताह और चलने वाला है। हरिद्वार के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. एसके झा ने बताया, “अभी तक 30 साधु कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। ये मामले किसी एक विशेष अखाड़ा से सामने नहीं आ रहे हैं। निरंजनी, जूना और अन्य सभी अखाड़ों से ये मामले सामने आ रहे हैं।”
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad