हरिद्वार। हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने नकल माफियाओं पर नकेल कसने के लिए बड़ा कदम उठाया है। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कार्यवाही हेतु पांच नकल माफिया चिन्हित कर लिए हैं।
संजीव चतुर्वेदी, रितु चतुर्वेदी सहित गैंग के पांच सदस्यों की सम्पत्ति पुलिस के रडार में आ गई है। नकल माफिया की 75 लाख 60 हजार की सम्पत्ति दांव पर लगी है। एसएसपी अजय सिंह ने कहा है कि समाज में फैली इस बिमारी को जड़ से दूर करने के लिए उठाए जा रहे कदम भविष्य के लिए नजीर साबित होंगे।
युवाओं का भविष्य बर्बाद कर सम्पत्ति जोड़ने वाले नकल माफियाओं पर की जा रही कार्यवाही में एक और कदम बढ़ाते हुए एसएसपी अजय सिंह के आदेश पर थाना कनखल में गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कार्यवाही करते हुए नकल माफिया संजीव चतुर्वेदी व रितु चतुर्वेदी सहित गैंग से जुड़े 05 सदस्यों की कुल 75 लाख 60 हजार की सम्पत्ति का मुल्यांकन किया गया है। चिन्हित सम्पत्ति में बरामद 41 लाख 50 हजार रुपये नगदी व 34 लाख बारह हजार रुपये कीमत के प्लॉट शामिल हैं। सम्पत्ति जब्तिकरण के लिए जिलाधिकारी हरिद्वार को रिपोर्ट प्रेषित की गई है।
बताया कि संजीव चतुर्वेदी पुत्र त्रिपुरारी निवासी मौहल्ला कदम्भ चौराहा बड़ी मठिया के सामने थाना सदर जिला बलिया उ.प्र. हाल निवासी भगीरथ आवासीय परिसर, टाईप-03, एफ-4 लोक सेवा आयोग कनखल हरिद्वार, रितु चतुर्वेदी पत्नी संजीव चतुर्वेदी निवासी कनखल हरिद्वार, राजपाल पुत्र स्व. फूल सिंह निवासी ग्राम कुलचन्दपुर उर्फ नथौड़ी थाना गागलहेड़ी जनपद सहारनपुर उ.प्र, संजीव कुमार दुबे पुत्र स्व. मांगेराम निवासी सहारनपुर व रामकुमार पुत्र सुग्गन निवासी सेठपुर लक्सर हरिद्वार शामिल हैं।






