केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के बाद अब लोकतंत्र की हत्या करने पर तुली भाजपा: यशपाल आर्य

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा है कि भाजपा लगातार विभिन्न एजेंसियों का दुरुपयोग करती आई है। वह लोकतंत्र की हत्या करना चाहती है। अदालत के फैसले के 24 घंटे के भीतर और अपील प्रक्रिया में होने के दौरान कार्रवाई निर्ममता से ओतप्रोत राजनीति है। यह हमारे लोकतंत्र के लिए अशुभ संकेत है। श्री आर्य ने कहा कि राहुल गांधी विदेश में बोले थे कि प्रजातंत्र कमजोर हो रहा है। उसका जीता जागता उदाहरण कुछ हफ्ते बाद हिंदुस्तान में देखने को मिल रहा है। जब न्यायालय की प्रक्रिया चल रही है और संविधान यह कहता है कि किसी भी व्यक्ति को अपील करने का अवसर मिलना चाहिए और अदालत ने दिया भी है तो इतनी जल्दबाजी क्यों।
सूरत की अदालत ने फैसला दिया और दो साल की सजा सुनाई गई। उसमें जमानत भी मिली और एक महीने की अपील करने का वक्त भी दिया; लेकिन आज राहुल जी की लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि भाजपा अपनी गलत नीतियों की वजह से देश में विरोधियों की आवाज को दबाने लगी है ताकि कोई भी सवाल पूछने वाला ना हो। महंगाई, बेरोजगारी गरीबी तथा देश की गिर रही आर्थिक स्थिति के ऊपर केंद्र सरकार मौन धारण किए बैठी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad