पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में आज गुरुवार को एक कार खाई में गिर गई। हादसे में कार चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को खाई से बाहर निकाल कर कब्जे में ले लिया है। मृतक लोहाघाट क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार धारचूला के घटखोला के पास आज कार यूके03सी/1836 अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को खाई से बाहर निकाला गया। पुलिस के अनुसार मृतक के पास से आधार कार्ड मिला है। जिसमें युवक का नाम हरीश सिंह पुत्र अमर सिंह दर्ज है। बताया जा रहा है कि मृतक हरीश सिंह लोहाघाट क्षेत्र के गांव मडसीलिंग का रहने वाला था। वह सीआईएसएफ में कुक के पद पर तैनात था। मृतक धारचूला किस कार्य के लिए गया था, इस बात की जानकारी नहीं हो सकी है।