स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट को भूमि स्थानांतरण को मुख्यमंत्री से मिले विकास भगत

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कैंसर मरीजों को बेहतर इलाज के लिए स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट के लिए वन भूमि अभी तक हस्तांतरित नहीं हो सकी है। इस संबंध में विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की। श्री भगत ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज के अधीन संचालित स्वामी राम कैंसर संस्थान में ही स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट बनाया जाना है। इस प्रक्रिया को पांच साल हो गए हैं। यह 120 करोड़ रुपये के केंद्र सहायतित योजना के तहत बन रहा है। इसके लिए वन भूमि का हस्तांतरण होना है। बहुत धीमी गति से चल रही है। श्री भगत ने वन भूमि के मामले को जल्द पूरा करवाने की मांग की। उन्होंने डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में बने ट्रामा सेंटर के लिए पद सृजित कर नियुक्तियां कराए जाने की मांग की। कहा कि एसटीएच कुमाऊं का बघार अस्पताल है। यहां पर दुर्घटना के मरीजों को रेफर किया जाता है। ट्रामा सेंटर पूरी तरह चालू होने से बड़ी राहत मिल जाएगी। इसके लिए सीएम ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पहाड़ पर स्वास्थ्य व्यवस्था बहुत ही खराब है। पूरे कुमाऊं से मरीज रेफर होकर एसटीएच आते हैं। यहां पर सुविधाओं को अपग्रेड करने व ट्रामा सेंटर खाेलने की बहुत ही जरूरत है। बढ़ती आबादी के सापेक्ष सुविधाएं न के बराबर हैं। यदि ट्रामा सेंटर व कैंसर अस्पताल के लंबित मामले शासन व वन विभाग जल्द सुलझा ले तो निकट भविष्य में मरीजों को राहत मिल सकेगी।

Ad